छत्तीसगढ़

बिलासपुर में दो गुटों में जमकर मारपीट, चले लात-घूंसे

.

बिलासपुर में युवकों के दो गुटों में गैंगवार का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक फरवरी की रात है। इसमें दोनों पक्ष एक-दूसरे की जमकर पिटाई करते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने हमला करने वाले युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस हमले में घायल दो छात्रों का CIMS में इलाज चल रहा है। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
घटना एक फरवरी की रात की है। गोंड़पारा में रहने वाला अमन श्रीवास्तव 11 वीं कक्षा का छात्र है। वह बर्जेस स्कूल में पढ़ता है। रात करीब 11 बजे वह अपने भाई अभिजीत श्रीवास्तव और दोस्त प्रकाश सोनी के साथ घर के पास खड़ा था। उसी समय प्रखर ठाकुर, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, यश सोनी और गौरव श्रीवास्तव आए। आरोप है कि उन्होंने पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। विवाद होते देखकर मोहल्ले के युवक भी आ गए और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी। युवक हाथ-मुक्के व लात-घूंसों से पिटाई करते रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!