यूपी चुनाव: पहले चरण का मतदान शुरू, 9 हज़ार से ज्यादा मतदान कर्मी

मतदान के लिए उमड़ी भीड़, दोपहर तक बढ़ेंगे मतदान

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान गुरुवार को शुरू हो गया। मथुरा की पांच विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया। मथुरा में 1104 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान किया जा रहा है।

9000 से ज्यादा मतदान कर्मी लगे हैं मतदान में

पहले चरण के मतदान के लिए मथुरा में 9 हजार मतदान कर्मी लगाये गए हैं। मथुरा में 1104 मतदान स्थलों के 2219 मतदान बूथों पर मतदान किया जा रहा है। मतदान के लिए 2219 पोलिंग पार्टी लगाई गई हैं। छाता विधानसभा क्षेत्र में 189 , मांट क्षेत्र में 302, गोवर्धन में 208, मथुरा में 118 व बलदेय में 287 मतदान केंद्र हैं।

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button