बड़ी खबरेंराजनीति

हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़े जाने पर घमासान

नई दिल्ली. भाजपा ने आरोप लगाया कि रेगुलेटर टूटने से दिल्ली के बड़े हिस्से में पानी भर गया. भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने ट्वीट किया कि सचिवालय से एक किलोमीटर दूर जाने में 14 घंटे लग गए. इस पर दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सफाई दी.

भारद्वाज ने सोशल मीडिया पर अपनी कॉल डिटेल शेयर करते हुए लिखा कि रात एक बजे रेगुलेटर पर काम चल रहा था. उस वक्त भी मुख्यमंत्री ने कॉल कर पूछा कि क्या स्थिति है. रात को गलती से मुख्यमंत्री को मेरी तरफ से कॉल लग गई, जिसे मैंने काट दिया लेकिन 30 सेकेंड बाद ही उन्होंने कॉल कर पूछा कि मौके पर क्या स्थिति है, जबकि रात 11 बजे वो मौके पर आए थे और मैं स्वयं पूरी रात मौके पर रहा. आप के राज्यसभा सांसद और मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने आरोप लगाया कि दिल्ली की बाढ़ प्रायोजित है. संजय सिंह ने लॉक शीट दिखाते हुए कहा कि नौ जुलाई से 13 जुलाई के बीच हथिनी कुंड बैराज से दिल्ली की तरफ पानी छोड़ा गया, जबकि हरियाणा की तरफ जाने वाली पश्चिमी नहर और यूपी की तरफ जाने वाली पूर्वी नहर सूखी पड़ी थी.

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button