छत्तीसगढ़

सुनने और बोलने में असक्षम हेमलता यादव को ARPHI AUDIO DEVICE उपकरण उपलब्ध कराई : विकास उपाध्याय

रायपुर। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने आज संत रामदास वार्ड क्र.25 अन्तर्गत गली नं.03, कबीर चौंक, भरत नगर में निवासरत् श्रीमती मंजू यादव की पुत्री हेमलता यादव (उम्र- 15 वर्ष) को ARPHI AUDIO DEVICE उपकरण अपने स्वयं के खर्च से खरीदकर बच्ची को प्रदान किये। ज्ञातव्य हो कि हेमलता यादव जन्म से ही सुनने और बोलने में असक्षम थी एवं जिनका परिवार अत्यंत निर्धन अवस्था में पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में अपना जीवन-यापन करते हैं। विधायक विकास उपाध्याय ने इनकी परिस्थिति को दृष्टिगत् रखते हुए त्वरित अपने स्वयं के खर्च से आवश्यक उपकरण खरीदकर हेमलता यादव को सुनने की मशीन की सुविधा उपलब्ध कराई।

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button