रंगीन लाइट के बीच राजिम मेले का अद्भुत नजारा, बोटिंग का भी ले सकते है आनंद

रंगीन शाम का लुत्फ लेने पहुंचने लगे

रायपुर शहर खारुन नदी के किनारे बसा है। इस प्राचीन नदी में अब एक नया अंदाज देखने को मिल रहा है। यहां लक्ष्मण झूले पर ठीक नीचे शाम होते ही जब अंधेरा छाता है, यहां चलने वाली नावों में जगमगाती रोशनी नदी की सुंदरता को बढ़ा देती है। नदी के किनारे घूमने पहुंच रहे लोग भी रात में बोटिंग का मजा ले रहे हैं।
यहां नाव चलाने वाले अनिल ने बताया कि शाम 7:00 बजे तक यहां लोग बोटिंग का आनंद ले सकते हैं। अंधेरा होने के बाद कुछ नावों में रंगीन रोशनी के साथ लोगों को बोटिंग करवाई जाती है। नाव में चमकती लाइट्स की परछाई जब पानी की लहरों को छूती है, यह बेहद देखने लायक नजारा होता है।
महादेव घाट में कुछ साल पहले बड़ा लक्ष्मण झूला भी बनाया गया है, जो नदी के दूसरी ओर बने गार्डन से जुड़ा हुआ है। उसके ठीक नीचे बहते पानी में नाव चलती हैं। यहां गर्मी के दिनों में लोगों के पहुंचने की तादाद बढ़ जाती है। ठंड लगभग लौटने को है और खारुन नदी के किनारे अब लोग रंगीन शाम का लुत्फ लेने पहुंचने लगे हैं।

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button