नई दिल्ली. उत्तम नगर में शनिवार को रोडरेज में कार सवार युवक ने बीच सड़क स्कूटी सवार की बेसबॉल के डंडे से जमकर पिटाई की.
पीड़ित स्कूटी छोड़कर भागा तो आरोपी ने पीछा कर उसे पीटा. हमले में स्कूटी सवार युवक का हाथ टूट गया और उसे अंदरूनी चोटें आई हैं. पुलिस अधिकारी ने आरोपी पवन को उसके घर उत्तम नगर के विपिन नगर से गिरफ्तार कर लिया.
38 वर्षीय पीड़ित योगेश कुमार परिवार के साथ उत्तम नगर में रहते हैं. योगेश फोटोकॉपी की दुकान चलाते हैं. योगेश ने बताया कि 27 अगस्त को वह अपनी स्कूटी से पटवा रोड होते हुए घर लौट रहे थे. दोपहर 12 बजे जब वह मच्छी बाजार मार्केट की रेड लाइट से गुजरे तो स्कूटी एक कार को छूकर निकल गई. गुस्साए कार चालक ने गाली दी और रुकने के लिए बोला. स्कूटी रोकते ही कार चालक पीड़ित पर चिल्लाने लगा.