देशी कट्टे के साथ युवक अरेस्ट, नाबालिग भी पकड़ा गया

खम्हारडीह पुलिस की बड़ी कार्यवाही

राजधानी रायपुर में पुलिस ने युवकों से 2 नग देशी कट्टा सहित 6 ज़िंदा कारतूस बरामद किया है। मामले की जानकारी देते हुए CSP विधानसभा उदयन बेहार ने बताया कि कल रविवार देर शाम मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर खम्हारडीह थाना इलाके के भावना नगर हीरा होटल पेट्रोल पम्प के पास नाबालिक को अवैध रूप से अपने कमर मे देशी कटटा रखे पाया गया जिसकी घेराबंदी कर तत्काल गिरफ़्तारी की गई। तलाशी के दौरान नाबालिक की पेंट की जेब से 3 नग कारतूस रखा मिला जिसके बाद पुलिस टीम ने चण्डी नगर निवासी 25 वर्षीय आरोपी से भी देशी कटटा व 3 नग कारतूस बरामद किया।
CSP बेहार ने पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि सूचने मिलते ही टीम ने बड़ी मुस्तैदी के साथ आरोपियो की गिरफ़्तारी की है जिससे भविष्य में होने वाली बड़ी घटना को रोका गया। उक्त कार्यवाही में खम्हारडीह थाना प्रभारी मंजूलता राठौर,SI रमेश यादव, प्रधान आरक्षक बच्चन सिंह ठाकुर व आरक्षक सचिन पाण्डेय का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button