सीएम अरविंद केजरीवाल के द्वारा पार्टी विस्तार के लिए गुजरात में किसानों दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर दिल्ली के प्रदेश भाजपा गुजरात के किसानों को सचेत रहने को कहा है. दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अव्वल दर्जे का झूठा और किसान विरोधी इंसान बताते हुए कहा है कि दिल्ली में किसान विरोधी नीतियां अपनाकर वह गुजरात में किसानों के साथ हमदर्दी जता रहे हैं. बिधूड़ी ने कहा है कि किसानों से वादे करने से पहले उन्हें दिल्ली में अपनी किसान विरोधी नीतियों के बारे में जवाब देने होंगे.
बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल ने किसानों से चुनाव में किया एग भी वादा निभाते हुए कमर्शियल रेट पर बिजली दी जा रही है. खेतों में कृषि के लिए बिजली के कनेक्शन ही नहीं दिए रहे. किसानों को ट्रेक्टर खरीदने के लिए कोई छूट देना तो दूर, उनसे कमर्शियल वाहनों का रोड टैक्स वसूल किया जा रहा है. दिल्ली में खाद और कृषि यंत्रों पर किसी तरह की कोई सब्सिडी नहीं दी जाती जबकि दिल्ली के पड़ोसी राज्य हरियाणा में किसानों को कृषि के लिए मुफ्त बिजली दी जाती है. बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल ने घोषणा की थी कि केंद्र सरकार जो भी न्यूनतम खरीद मूल्य (एमएसपी) तय करेगी, दिल्ली सरकार उस पर प्रति क्विंटल 50 फीसदी ज्यादा किसानों को देगी लेकिन ऐसा नहीं किया गया. न तो उनका कोई कर्ज माफ किया गया और न ही नकद सहायता दी गई. दूसरी तरफ केंद्र सरकार किसानों के कर्जे भी माफ कर रही है और हर चार महीने बाद उनके खातों में सीधे नकद राशि भी पहुंचा रही है. केंद्र सरकार ने किसानों के लाभ के लिए जो भी योजनाएं लागू कीं, केजरीवाल ने उन्हें दिल्ली में लागू नहीं होने दिया.
- आरोपी ने किए थे युवती के शव के 50 टुकड़े, SC ने किया जमानत देने से इंकार
- छत्तीसगढ़: पद्मश्री हेमचंद मांझी को फिर मिली नक्सलियों से जान से मारने की धमकी
- भागलपुर में गायब हो रहे कब्र में दफन लाशों के सिर, तंत्र-मंत्र या साजिश?
- रमेश बिधूड़ी के खिलाफ CM आतिशी का कड़ा कदम, चुनाव आयोग को चिट्टी लिखी
- नेहा सिंह राठौर ने गाया ‘दिल्ली में का बा’: केजरीवाल पर तंज और सवाल