
किन्नर अखाड़ा इन दिनों विवादों में घिरा हुआ है। एक तरफ बॉलीवुड एक्ट्रेस रहीं ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने को लेकर विवाद है, तो दूसरी ओर प्रयागराज महाकुंभ में उनके अखाड़े की महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरि और उनके 6 शिष्यों पर जानलेवा हमला हुआ।
ममता कुलकर्णी का इस्तीफा रिजेक्ट, फिर बनीं महामंडलेश्वर
हाल ही में ममता कुलकर्णी ने विवाद के चलते किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन अब खबर है कि उनका इस्तीफा रिजेक्ट हो गया और वे फिर से इस पद पर आ गई हैं। उन्होंने अपने इस्तीफे के पीछे की वजह भी बताई, हालांकि इस फैसले पर अभी भी विवाद जारी है।
महाकुंभ में किन्नर अखाड़े पर हमला
प्रयागराज महाकुंभ के सेक्टर-9 में बीती रात महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरि और उनके 6 शिष्यों पर जानलेवा हमला हुआ। पुलिस के मुताबिक, हमलावरों ने चाकू से हमला किया, जिससे अखाड़े में अफरा-तफरी मच गई।
Prayagraj, Uttar Pradesh: Founder Member of Kinnar Akhara, Mahamandleshwar Pavitra Nandan Giri on Rishi Ajay Das, who claims to have founded the Kinnar Akhara says, “He made these statements to make himself appear bigger and more important. If he were the founder of our Akhara,… pic.twitter.com/f9CEvOSlX1
— IANS (@ians_india) January 31, 2025
पुलिस जांच में गुटबाजी की आशंका
पुलिस का कहना है कि किन्नर अखाड़े में गुटबाजी चल रही है, जिसके चलते यह हमला हुआ। हालांकि, हमलावरों की गिरफ्तारी के बाद ही सही कारण सामने आएगा। फिलहाल, घायलों का इलाज महाकुंभ के केंद्रीय अस्पताल में चल रहा है और पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला?
गुरुवार को सेक्टर-16 में किन्नर अखाड़े का शिविर लगा था, जहां महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरि भक्तों को आशीर्वाद दे रही थीं।
अचानक कुछ युवक हथियार लेकर शिविर में घुस आए और गाली-गलौज करने लगे।
उन्होंने महामंडलेश्वर पर चाकू से हमला कर दिया।
बीच-बचाव में शिष्याएं राधिका और वैष्णवी घायल हो गईं।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात संभाले और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस का बयान
थानाध्यक्ष अन्न क्षेत्र शंभू सिंह ने कहा कि अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन मामले की जांच जारी है। पुलिस जल्द ही हमलावरों को पकड़कर सच्चाई सामने लाएगी।