
पति से अलग होकर प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही महिला ने सोमवार रात 8.30 बजे चार साल के बेटे को जहर दे खुद भी खा लिया. इससे 4 साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि महिला को डॉक्टरों ने बचा लिया. बटाला के सिविल अस्पताल में दाखिल मनदीप कौर ने बताया कि उसकी शादी गांव बदोवाल के युवक से हुई थी. पति से घरेलू कलह के चलते 4 साल पहले अलग हो गई थी.
- अब पीक ऑवर्स में अब डबल चार्ज वसूल कर सकेंगे कैब एग्रीगेटर
- ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर कांवड़ यात्रियों से भरा ट्रक पलटा, तीन लोगों की गई जिंदगी
- बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को 6 महीने की जेल की सजा
- प्रेशर IED की चपेट में आया ग्रामीण, पैर के उड़े चिथड़े
- इस राज्य में अब जमीन खरीदना हुआ महंगा, जानें कितने प्रतिशत की हुई बढ़ोतरी
करीब 4 साल से ही आबादी मलावे दी कोठी के रहने वाले युवक के साथ लिव इन में रह रही थी. प्रेमी भी उसके साथ मारपीट करने लगा, जिस पर उसने दुखी होकर 4 साल के बेटे दीपक सिंह को पहले जगह दिया फिर खुद निगल लिया. मोहल्ले के लोगों ने एंबुलेंस के जरिए दोनों को अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान बेटे दीपक सिंह की मौत हो गई.