
पति से अलग होकर प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही महिला ने सोमवार रात 8.30 बजे चार साल के बेटे को जहर दे खुद भी खा लिया. इससे 4 साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि महिला को डॉक्टरों ने बचा लिया. बटाला के सिविल अस्पताल में दाखिल मनदीप कौर ने बताया कि उसकी शादी गांव बदोवाल के युवक से हुई थी. पति से घरेलू कलह के चलते 4 साल पहले अलग हो गई थी.
- मंडी में 30 घंटों में आफत बारिश, आपदा जैसे हालात, 170 लोग रेस्क्यू
- रेलवे ने लॉन्च किया RailOne एप, टिकट बुकिंग से लेकर मिलेंगी ये सुविधाएं
- मोदी कैबिनेट का फैसला : राष्ट्रीय खेल नीति को मंजूरी, ओलंपिक 2036 की तैयारी पर जोर
- आपके काम की खबर : जानें आज से क्या-क्या होगी आपके लिए नई चीजें
- बिना पंजीकरण वाले प्रोजेक्ट्स पर रेरा ने कसा शिकंजा, 136 प्रकरणों पर स्वतः संज्ञान लेकर कार्यवाही
करीब 4 साल से ही आबादी मलावे दी कोठी के रहने वाले युवक के साथ लिव इन में रह रही थी. प्रेमी भी उसके साथ मारपीट करने लगा, जिस पर उसने दुखी होकर 4 साल के बेटे दीपक सिंह को पहले जगह दिया फिर खुद निगल लिया. मोहल्ले के लोगों ने एंबुलेंस के जरिए दोनों को अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान बेटे दीपक सिंह की मौत हो गई.