
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने द्रौपदी मुर्मू (Drupadi Murmu) के बारे में पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मंत्री की असंसदीय टिप्पणी की निंदा की. साथ ही कहा कि किसी को भी राष्ट्रपति पर इस तरह की टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है. कुमार ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा, “यह गलत है. यह तो आश्चर्य की बात है, कैसे कोई ऐसा बोल सकता है. राष्ट्रपति पर कुछ भी बोलना उचित नहीं है.”
तृणमूल कांग्रेस के एक मंत्री द्वारा राष्ट्रपति पर असंसदीय टिप्पणी के प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये गलत है. यह तो आश्चर्य की बात है, कैसे कोई ऐसा बोल सकता है. राष्ट्रपति पर कुछ भी बोलना उचित नहीं है. वहीं, कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में जदयू के उम्मीदवार बनाए जाने के प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि महागठबंधन के लोग आपस में निर्णय लेकर उम्मीदवार की घोषणा कर चुके हैं.
मुख्यमंत्री पटना के नेहरू पथ स्थित पुनाईचक के समीप नवनिर्मित नेहरू पार्क में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री दिवंगत पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुनस्थापित प्रतिमा का अनावरण करने और पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
पश्चिम बंगाल के मंत्री अखिल गिरि ने बृहस्पतिवार को कहा था, ‘‘हम किसी को उनकी उपस्थिति से नहीं आंकते हैं. हम राष्ट्रपति के कार्यालय का सम्मान करते हैं, लेकिन हमारे राष्ट्रपति कैसे दिखते हैं.’’
गिरि की टिप्पणी के बाद व्यापक आलोचना होने पर मंत्री ने इस तरह की टिप्पणी के लिए माफी मांगी.
उन्होंने कहा, “माननीय राष्ट्रपति का अपमान करने का मेरा इरादा नहीं था. भाजपा नेताओं ने मुझ पर मौखिक रूप से हमला करते हुए जो कहा, उसका मैं जवाब दे रहा था. मैं कैसा दिखता हूं इसे लेकर मुझपर हर दिन मौखिक रूप से हमला किया जाता है. अगर कोई सोचता है कि मैंने राष्ट्रपति का अपमान किया है, तो यह गलत है. मैं इस तरह की टिप्पणी करने के लिए माफी मांगता हूं. मेरे मन में अपने देश के राष्ट्रपति के लिए बहुत सम्मान है.”
स्व. पंडित जवाहरलाल नेहरु की पुनर्स्थापित प्रतिमा का अनावरण करने के बाद मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित नेहरु पार्क का भ्रमण किया. भ्रमण के क्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस पार्क प्रांगण में सघन वृक्षारोपण का कार्य कराएं, ताकि यह ग्रीन बेल्ट के रूप में विकसित हो सके. वृक्षारोपण के कार्य में आवश्यकतानुसार ‘मियावाकी पद्धति’ को भी अपनायें. इस पार्क का निर्माण काफी सुंदर ढंग हुआ है.
प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में भवन निर्माण विभाग के सचिव सह पटना प्रमंडल के आयुक्त कुमार रवि ने मुख्यमंत्री को पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा लिखित पुस्तक ‘डिस्कवरी ऑफ इंडिया का हिंदी और अंग्रेजी संस्करण भेंट किया.