बृजमोहन बोले- 17 महीने बचे है, 2023 में बीजेपी की सरकार बनानी है

पिछले चुनावों में 15 साल की सत्ता के बाद 15 सीटों में सिमटी भाजपा इस बार कोई चूक करना नहीं चाहती l

पिछले चुनावों में 15 साल की सत्ता के बाद 15 सीटों में सिमटी भाजपा इस बार कोई चूक करना नहीं चाहती। पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल को कार्यकर्ताओं में जोश भरने का जिम्मा दिया गया है। एक खास बैठक लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने भाजयुमो के कार्यकर्ताओं से कहा जोश से साथ होश से काम लें। हम विपक्ष में हैं, हमें संघर्ष करके 17 महीनों में 2023 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार लाना है।

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि युवा जनता के बीच जा कर सेवा कार्य कर अपनी पहचान बनाएं। वो रायपुर में भाजयुमो के माना मंडल कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। अग्रवाल ने कहा कि छोटे-छोटे सामाजिक काम जैसे किसी गरीब का राशन कार्ड बनवाना, गरीब बीमार का इलाज करवाना, बिजली के खंभे लगवाना, किसी गरीब विद्यार्थी की फीस के पैसों की व्यवस्था करना तथा किसी गरीब के लड़की की शादी की व्यवस्था करने से ही आपकी आपके मोहल्ले में नेता की पहचान बनेगी।

काम करेगा सीनीयर का मोटिवेशन
बृजमोहन एक जमाने में खुद युवा मोर्चा के नेता थे, रविवार को उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि स्वयं के लिए तो बैल, कीड़े, मकोड़े जीव भी अपना पेट भरते हैं, लेकिन यदि आप सबसे नीचे सबसे पीछे के लोगों के जीवन में खुशियां लाओगे तो आपको कितनी शांति मिलेगी आप सोच भी नहीं सकते हैं। आपके सेवा कार्यों का मूल्यांकन पार्टी करती है, तुरंत रिजल्ट नहीं मिलता है, अगर तिल से भी तेल निकलता है, तो उसे घानी में पिसना पड़ता है।

अधिक जानकारी हेतु फॉलो करें-https://www.aamaadmi.in/

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button