बालोद सोमवार को शाम 7 बजे के आसपास ग्राम मुल्ले (मालगांव) के गन्ने के खेत में एक दंतैल हाथी ने 48 वर्षीय किसान रामजी कुमार को कुचलकर पटक दिया. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. हाथी की दहशत ऐसी थी कि आनन-फानन में ग्रामीणों ने किसान के शव को टावरी के फार्म हाउस में रखा.
जिसके बाद सभी अपने घर चले गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद कांग्रेस नेता विनोद टावरी भी पहुंचे थे. बालोद पुलिस व वन विभाग की टीम रात 8 बजे के आसपास घटनास्थल पर पहुंची लेकिन हाथी आसपास ही है इसलिए किसी प्रकार की जानकारी नहीं ले सकें. बालोद पुलिस के मुताबिक शाम को मुल्ले में हाथी से जनहानि की सूचना मिलने के बाद तत्काल टीम के साथ मुल्ले पहुंचे थे ताकि शव को मरच्यूरी में लाकर रखवाएंगे. लेकिन ऐसा नहीं कर पाए क्योंकि वहां स्थिति रात 8.40 बजे तक इतनी भयावह थी कि गांव के सभी लोग छत में चढ़े हैं.