DRDO के खास पेय से बिना भोजन चल जाएगा सैनिकों का काम

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने एक खास पेय तैयार किया है जो उच्च कैलोरी युक्त है तथा आपातस्थिति में इससे भोजन की जरूरत पूरी की जा सकती है. वैसे यह सशस्त्रत्त् बलों के लिए है, लेकिन पर्वतारोहियों, साहसिक पर्यटन में रुचि रखने वालों के लिए भी यह उत्पाद उपयोगी साबित हो सकता है.
दो फ्लेवर में उपलब्ध ये पेय दो फ्लेवर, मैंगो और कोको में तैयार किए गए हैं. 100 मिली के कोको में 110 कैलोरी की जरूरत पूरी होगी, जबकि मैंगो फ्लेवर में 80 कैलोरी ऊर्जा है.
नौ महीने तक खराब नहीं होगा पेय को इस प्रकार से तैयार किया गया है कि यह किसी भी जलवायु में यह नौ महीने तक खराब नहीं होगा. इसमें विटामिन ई, बी1, बी2, बी3, बी12 के अलावा फोलिक एसिड, कैल्शियम, सेलेनियम एवं जिंक भी प्रचुर मात्रा में मौजूद है. इसके अलावा हल्दी, अदरक और तुलसी के अंश भी इसमें मिलाए गए हैं.