खास खबरट्रेंडिंग न्यूज़बड़ी खबरें
इंडिगो पायलट थकान पता करने को उपकरण पहनेंगे

नई दिल्ली . विमानन कंपनी इंडिगो पायलटों के थकान का स्तर जानने के लिए तकनीक का इस्तेमाल करेगी. इंडिगो जल्द ही इसके लिए एक उपकरण पेश करेगी.
इंडिगो ने कहा, इस उपकरण के जरिये उड़ान से पहले और बाद में पायलटों के थकान व उनकी सतर्कता का स्तर जाना जा सकेगा. कंपनी थकान के बारे में जानने के उपकरण पर काम करने के लिए थेल्स ग्रुप के साथ साझेदारी करेगी. विमानन कंपनी को पायलटों की थकान कम करने के उद्देश्य से उड़ान के पैटर्न और रोस्टर तैयार करने में मदद करेगा. यह उपकरण रियल टाइम डाटा का उपयोग करेगा और आंकड़ों का विश्लेषण कर थकान के पैटर्न की जानकारी देगी. कंपनी ने कहा, हम अपने पायलटों की भलाई, उनके स्वास्थ्य और मानसिक संतुष्टि को सुनिश्चित करने और यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.