सेंसेक्स पहली बार 66 हजार अंक के पार बंद

मुंबई. घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों में भारी लिवाली तथा विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने से सेंसेक्स पहली बार 66,000 अंक के ऊपर बंद हुआ.
एनएसई निफ्टी भी अब तक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ. वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी से भी स्थानीय बाजार को समर्थन मिला. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक बृहस्पतिवार को लिवाल रहे और उन्होंने 2,237.93 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे. सेंसेक्स 502.01 अंक उछलकर अबतक के उच्चतम स्तर 66,060.90 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 600.9 अंक चढ़कर 66,159.79 अंक के रिकॉर्ड स्तर तक भी चला गया था. निफ्टी भी 150.75 अंक की तेजी के साथ रिकॉर्ड 19,564.50 अंक पर बंद हुआ.