छत्तीसगढ़

गर्मी के तेवर: लू और गर्म हवाओं से दोपहर में घर से निकलने पर होने लगी परेशानी

छत्तीसगढ़ में गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। सड़क पर निकलते ही चिलचिलाती धूप और गर्म हवा के थपेड़ों ने आम आदमी को परेशान कर रखा है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में लू, गर्म हवा थोड़ा और परेशान कर सकती है। मगर हवा की दिशा में आ रही तब्दीली की वजह से 7 अप्रैल के आते-आते तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट महसूस की जा सकेगी।

मौसम विभाग ने खासतौर पर रायपुर और बिलासपुर संभाग को लेकर चेताया है। कहा गया है कि इन हिस्सों में ग्रीष्म लहर यानी की लू चलेगी। आने वाले 2 दिनों तक पूरे प्रदेश में मौसम सूखा ही रहेगा। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को लेकर कहा गया है कि यहां अधिकतम और न्यूनतम तापमान 42 और 24 डिग्री के आसपास रहेगा।
लू से बचने के उपाय

खुले शरीर में धूप में न निकलें।
बाहर निकलते वक्त शरीर पूरी तरह से ढंका हो।
सनग्लासेस लगाएं और कॉटन के कपड़े पहनें।
ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं।
मौसमी फल, फलों का रस, दही, मट्ठा, छाछ, जलजीरा लस्सी आम का पना पीना चाहिए।
लू लगने पर तत्काल डॉक्टर से मिलें।
रायपुर और बिलासपुर संभाग में चलेगी लू; 7 अप्रैल तक 2-3 डिग्री कम होगा तापमान

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button