बड़ी खबरेंराजनीतिराष्ट्र

आज बजट सत्र का आखिरी दिन: राम मंदिर पर होगी चर्चा

Parliament Budget Session 2024: बजट सत्र के आखिरी दिन संसद भवन पूरी तरह से राममय होने जा रहे हैं. दोनों सदनों- लोकसभा और राज्यसभा में अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर चर्चा होगी.

वहीं अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने के सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया जाएगा और उन्हें धन्यवाद भी दिया जाएगा. लोकसभा में इस प्रस्ताव को भाजपा सांसद सत्यपाल सिंह, प्रताप चंद्र सारंगी और संतोष पांडे पेश करेंगे, जबकि राज्यसभा में इसे भाजपा सांसद के. लक्ष्मण, सुधांशु त्रिवेदी और राकेश सिन्हा द्वारा पेश किया जाएगा.

आपको बता दें कि संसद के बजट सत्र की शुरुआत 31 जनवरी से हुई थी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने संबोधन से इस सत्र की शुरुआत की थी. 1 फरवरी को देश की वित्त मंत्री ने निर्मला सीतारमण ने देश का अंतरिम बजट पेश किया था. साथ ही ये सत्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट था.

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button