राष्ट्रट्रेंडिंग न्यूज़दुनिया
जो 60 साल में नहीं हुआ, मोदी ने आठ वर्ष में किया’

भोपाल. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ऐतिहासिक चंद्र मिशन चंद्रयान-3 और कई केंद्रीय योजनाओं का जिक्र करते हुए शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आठ साल में जो हासिल किया है, वह उनसे पहले 60 साल में नहीं हो सका.
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा खेल और युवा मामलों के मंत्री ठाकुर ने कहा, हम चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर अंतरिक्ष यान उतारने वाले दुनिया के पहले देश हैं. यह हमारे लिए गौरवशाली क्षण है. वह यहां प्रधानमंत्री मोदी के चुनिंदा भाषणों के संग्रह पर आधारित दो पुस्तकों ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के विमोचन समारोह को संबोधित कर रहे थे. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, चार करोड़ गरीबों को पक्के मकान बनाकर दिए गए.